ग्र.पं जवारिन की जनता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा शिकायती ज्ञापन!
सारे विकास कार्यों में होता है जमकर भ्रष्टाचार
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सारे विकास कार्यो में होता है जमकर भृस्टाचार!
मझगवाँ|जनपद पंचायत मझगवाँ की ग्राम पंचायत जवारिन के उप-सरपंच और पंचायत की जनता ने जनपद पंचायत मझगवाँ कार्यालय में सीईओ के समक्ष उपस्थित हो कर लिखित शिकायत सौंप कर बताया की जवारिन पंचायत के मनरेगा के समूचे कार्य मसीनो,ट्रेक्टरों से कराए जाते है,मजदूरों को काम पर लगाया ही नही जाता,और मस्टर रोल मे जो मजदूरों के नाम भरे जाते हैं सब फर्जी है और साथ ही सीईओ से ग्रामीणों ने कहा कि जवारिन पंचायत के किसी भी मजदूर से जिनका नाम मस्टर रोलों मे भरा गया है उनसे पूंछा जाए,इस फर्जी वाड़े की जांच कराई जाए और मजदूरों को मनरेगा मे काम दिलाया जाए।
शिकायत कर्ता उप-सरपंच जवारिन ने शिकायत पत्र के साथ मे डग पाइंट के काम पर भरे मास्टरों और तेंदू पत्ता तोड़ने का जाब कार्ड संलग्न करते हुए सीईओ से कहा की जवारिन के समूचे मजदूर महिला-पुरुष तेंदूपत्ता की तोड़ाई कर रहे थे और अपनी-अपनी पत्ती अपने नजदीकी फड़ मे गिनती करवा कर जाब कार्ड मे तारीख दर्ज करा रहे थे,और इधर जवारिन पंचायत के सहायक सचिव विमल पाठक उन्ही मजदूरों को उन्ही तारीखों मे मनरेगा मे काम करने मास्टरों मे नाम भरने का फर्जी वाड़ा कर रहे थे।भृस्टाचार के सारे दस्तावेज शिकायत पत्र मे प्रमाण सहित संलग्न किये गए हैं।मनरेगा के फर्जी वाड़े मे सरपंच पती अवध खैरवार,सहायक सचिव विमल पाठक के द्वारा लगातार फर्जीवाडे को अंजाम दे रहे हैं वही पंचायत के उपयंत्री अखिलेश सोनी मौके मे बिना काम देखे बिना मजदूरों के सत्यापन किए मूल्यांकन कर रहे है एवं सहायक यंत्री के द्वारा मौके मे बिना काम देखे सत्यापन कर सीसी जारी कर दी जाती है।जब की मौके मे काम अधूरा होता है,गुणवत्ता हीन होता है, कागजों पर कार्य पूर्ण कर स्वीकृत राशि बिना कार्य के ही आहरित कर ली जाती है। पंचायत के उपसरपंच ने बताया कि जमीन में कार्य नही होता है,कमीसन खोरी कर सारा पैसा डकार लिया जाता है जिसकी शिकायत मै लगातार दो वर्षों से कर रहा हूं किन्तु आज तक किसी भी तरह की जांच कार्यवाही न होने से भ्रष्टचार लगातार बढ़ रहा है एवं गांव के मजदूरों को काम न मिलने के कारण पलायन का रास्ता अपनाना पड़ता है।
उप-सरपंच ने अपनी शिकायत को बिस्तार देते बताया की कभी भी पंचायत की बैठक नही होती न ग्रामसभा होती न हमे बुलाया जाता न ही कोई वार्ड पंच बुलाया जाता,मनरेगा के जो भी काम है आधे अधूरे गुणवत्ता हीन है और भुगतान पूरा हो गया है जो बहुत ही अफसोस जनक है,सारे मामलों की जांच कराया जाए दोषियों पर कार्यवाही करें और मजदूरों को काम दिलाया जाए। जिस पर सीईओ ने कहा की सचिव से बोलते है की महीने मे पंचायत की बैठक करे और आप लोगों को भी बुलाए।
इनका क्या कहना
जवारिन पंचायत की जो शिकायत प्राप्त हुई है उसके लिए एक टीम गठित कर के जांच करवाई जाएगी, जो भी गलत है उस पर कार्यवाही की जाएगी।
शुलाब सिंह पुशाम
सीईओ जनपद पंचायत
मझगवाॅ जिला सतना म.प्र.