*D.P.S स्कूल वैली अमरपुर की जांच संदेह के घेरे में*
स्कूल संचालक टी आर राय एवं प्रिंसिपल अहमद खान के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराया गया
विकास श्रीवास्तव कटनी*
जिला उमरिया। अमरपुर उमरिया जिले के विकासखंड मानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुर में संचालित डीपीएस वैली स्कूल पिछले सत्र से संचालित है जिसकी शिकायत अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संबंधित विभाग को लिखित आवेदन देकर बताया गया था कि स्कूल संचालक टी आर राय एवं प्रिंसिपल अहमद खान के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराया गया है जबकि वहां बिना डिग्री धारी शिक्षकों से पढ़ाई कराई जा रही है जिसकी जानकारी आवेदक के द्वारा फोन के माध्यम से दी गई जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई एवं फिर से नया सत्र चालू होने वाला है स्कूल संचालक एवं प्रिंसिपल के द्वारा ले देकर एक सत्र पूरा किया गया यही हाल नए सत्र का भी लग रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग इसे मिला हुआ है एवं उनके ऊपर कार्यवाही करने या जांच करने के लिए किनारे हो रहा है कई ऐसे स्कूल है ले देकर रजिस्ट्रेशन तो कर दिया जाता है लेकिन कभी भी विभाग के द्वारा सतत निगरानी या इनका कभी कोई निरीक्षण नहीं किया जाता जिससे प्राइवेट स्कूल संचालक के हौसले बुलंद रहते हैं कभी कोई अधिकारी भूले भटके भी गया तो अपना लिफाफा लिया चाय नाश्ता किया और अपने गंतव्य के लिए चला गया पत्रकारिता के माध्यम से एक बार फिर संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन से आग्रह है कि ऐसे स्कूल की जांच कराई जाए एवं दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए ताकि गांव के लोगों को अच्छी शिक्षा मिल सके एवं गांव के भोले भाले अभिभावक ठगी का शिकार ना हो। विकास श्रीवास्तव कटनी