Uncategorized

बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध कोयले के परिवहन पर सख्त कार्यवाही की*

विजयराघवगढ के. पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने अवैध कोयले के परिवहन पर सख्त कार्यवाही की

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के. पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस ने अवैध कोयले के परिवहन पर सख्त कार्यवाही की * ।

पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र मैं अपराध एवम अपराधो की रोकथाम एवम अवैध खनिज खनन एवम इसके अवैध परिवहन को रोकने एवम इनपर कार्यवाही हेतु निर्देसित किया गया था इसी तारतम्य मैं आज दिनांक 23/05/24 को *विजयराघ्वगढ़ रोड बरही मैं एक ट्रक क्रमांक mp 21 h 1450 दस चका ट्रक आने की सूचना पर तस्दीक हेतु*
विजयराग्वगढ रोड पर ट्रक जिसमें कोयला भरा हुआ था रोककर चालक से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अभय राज तिवारी पिता परमानंद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी लूली थाना बरही जिला कटनी का होना बताया एवम कोयले के संबंध मैं कागजात टीपी आदि मागने पर वाहन चालक के पास कोई भी कागज़ात नही मिलने पर आरोपी चालक अभय राज तिवारी के कब्जे से अवैध कोयला परिवहन करते हुए पाये जाने से उक्त ट्रक जप्त कर थाना परिसर मैं खड़ा किया गया है एवम वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र मैं अपराध एवम अपराधो की रोकथाम एवम अवैध खनिज खनन एवम इसके अवैध परिवहन को रोकने एवम इनपर कार्यवाही हेतु निर्देसित किया गया था इसी तारतम्य मैं आज दिनांक 23/05/24 को * विजयराग्वगढ रोड पर ट्रक जिसमें कोयला भरा हुआ था रोककर चालक से उसका नाम पता पूछने पर अपना *नाम अभय राज तिवारी पिता परमानंद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी लूली थाना बरही* जिला कटनी का होना बताया एवम कोयले के संबंध मैं कागजात टीपी आदि मागने पर वाहन चालक के पास कोई भी कागज़ात नही मिलने पर आरोपी चालक अभय राज तिवारी के कब्जे से अवैध कोयला परिवहन करते हुए पाये जाने से उक्त ट्रक जप्त कर थाना परिसर मैं खड़ा किया गया है एवम वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, स ऊ नि दिनेश प्रसाद गौतम . प्र.आर. अजय पाठक वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही। विकास श्रीवास्तव कटनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!