Uncategorized
बरही में सड़क के खुले चेंबर का हुआ सुधार कार्य
चेंबर का सुधार कार्य हो जाने से क्षेत्रीय नागरिकों का आवागमन सुगम हो गया
विकास श्रीवास्तव कटनी
कटनी – नगर परिषद बरही में सडक पर चेंबर खुला होने के कारण नागरिकों के खतरे की संभावना की शिकायत को संज्ञान में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा नगर परिषद बरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्थल की जांच कराकर आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिये गए।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्थल की जांच कराते हुए सी.एम.आर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बरही के माध्यम से चेंबर का सुधार कार्य कराया गया। चेंबर का सुधार कार्य हो जाने से क्षेत्रीय नागरिकों का आवागमन सुगम हो गया है। विकास श्रीवास्तव कटनी