बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष और सियाराम दरबार के सभी सदस्यों के साथसुधीर तिवारी के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन
बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष और सियाराम दरबार के सभी सदस्यों के साथसुधीर तिवारी के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन
आज बजरंग सेना और सियाराम दरबार के प्रावधान एसपी साहब को सौपा गया ज्ञापन।।
विगत दिनों में तीर्थ क्षेत्र का पचमठा रीवा में हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी भारत गौतम जी और उनके पुत्र के साथ घोघर निवासी चंगी खान द्वारा मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की धमकी की घिड़ित कार्य किया गया था आज हम सब सनातनी राम प्रेमी एसपी महोदय से मिलकर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो तथा विगत दिनों लक्ष्मण बाग स्थित शिवलिंग को खंडित करने वालों को लोगो के ऊपर भी जल्द कार्यवाही हो ज्ञापन दिया गया है एसपी साहब जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द दोषी ऊपर कार्रवाई होगी
इस अवसर पर
सम्भगीय संगठन मंत्री लव कुश त्रिपाठी
राम सिया पांडे संतोष तिवारी इंद्रगोपाल देवेंद्र शुक्ला सोमिल तिवारी प्रकाश मिश्रा ज्ञानू शर्मा अशोक मिश्रा राकेश शर्मा राम शंकर मिश्रा अनिल तिवारी अनूप दुबे सतीश शुक्ला जी मोहित जी मनीष सिंह नितिन जी अतुल चतुर्वेद सुधीर त्रिपाठी जी मुकेश जी शशि जी विक्रम अनुज पांडेय जी रजनीश पांडे जी उमाजी गीता जी नतीलाल जी मनोज पांडे जी धीरू ओम दूबे जी विशिष्ट नागरिक मातृशक्ति युवा साथी उपस्थित रहे