*अस्पताल निर्माण की कार्य गति धीमी
जिला कटनी। बरही नगर में लगभग 11 करोड़ों रुपए के लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बन रहा है। जुलाई 2023 में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। शासन के निर्देश अनुसार 11 माह में निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन निर्माण एजेंसी व ठेकेदार के लापरवाही के कारण काम धीमी गति में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विकास निगम जबलपुर संभाग मद से निर्माण एजेंसी मेसर्स एनएन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड बिहार के द्वारा निर्माण कार्य का ठेका लिया गया
*अस्पताल निर्माण की कार्य गति धीमी*
*विकास श्रीवास्तव कटनी*
*कटनी/बरही*
जिला कटनी। बरही नगर में लगभग 11 करोड़ों रुपए के लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बन रहा है। जुलाई 2023 में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। शासन के निर्देश अनुसार 11 माह में निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन निर्माण एजेंसी व ठेकेदार के लापरवाही के कारण काम धीमी गति में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश विकास निगम जबलपुर संभाग मद से निर्माण एजेंसी मेसर्स एनएन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड बिहार के द्वारा निर्माण कार्य का ठेका लिया गया है।
जहां पर ठेकेदार के कर्मचारियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन यहां विभागीय जिम्मेदार दिखाई नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में भी लापरवाही बरती जाती हैं। इस संबंध मे बीएमओ डॉक्टर राममणि पटेल का कहना है कि 11 माह में भवन बनकर तैयार होना था। निर्माण एजेंसी ने लगभग 3 महीने का एक्सटेंशन लिया है संभवतः समय पर भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। विकास श्रीवास्तव कटनी