4 पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार स्वयं आईडी कार्ड और माइक आईडी का कर लेते थे निर्माण और चैनल हेड को कोई खबर ही नहीं
4 पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार स्वयं आईडी कार्ड और माइक आईडी का कर लेते थे निर्माण और चैनल हेड को कोई खबर ही नहीं
सिवनी :
*मानव अधिकार संगठन और मीडिया के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 04 फर्जी पत्रकार छपारा पुलिस के हत्थे चढ़ गए, आरोपियों के पास से संगठन और यूट्यूब पोर्टलों की मिली कई आईडी, लोगो को डराकर कर रहे थे अवैध वसूली… आजकल हर शहर में इस तरह के कई पत्रकार पाए देखने को मिल जाते हैं जो जगह-जगह पर घूम कर लोगों के साथ सिर्फ वसूली का कामकरते हैं अगर सही तरीके से जानकारी ली जाए तो उनके पास जो आई र्कार्ड होता उसमें जिस चैनल का नाम लिखा हुआ होता है उस चैनल के मालिक को इसकी जानकारी तक नहीं होती वह स्वयं ही आईडी कार्ड बनवा लेते हैं और उसी तरह की सील बनवाकर उसमें सिग्नेचर भी कर लेते हैं और माइक में लोगों लगाकर लोगों को डरा धमका कर सिर्फ वसूली का काम करते हैं ऐसा करने वालों का पूरा गिरोह कई शहरों में काम कर रहा है एम पी के छपारा में मानव अधिकार संगठन और मीडिया के नाम पर डराकर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 4 फर्जी पत्रकार को दबोच लिया है, पुलिस ने बताया कि एक SUV कार में सवार कुछ लोग जो बजाज और होंडा शोरूम में जाकर अवैध वसूली कर रहे थे, जिन्हें रंगे हाथों पकडा गया हैं, जिनमे शंकर लाल पटेल, हीरालाल डेहरिया, यशवंत सिंह व रमेश मरावी शामिल है, पकड़े गए लोग जो बजाज शोरूम संचालक को डराते धमकाते हुए कहा कि हमें शोरूम का रिकॉर्ड चैक करने की अथॉरिटी है अगर यहां मानव अधिकार का हनन होता पाया गया तो शोरूम सीज़ कर देंगे, बजाज शोरूम में रिकॉर्ड चैक कर शोरूम को सीज़ करने की धमकी देकर पैसे वसूलने के बाद यह होंडा शोरूम में जाकर वैसे ही डरा धमकाकर पैसे की डिमांड कर रहे थे, बजाज शोरूम संचालक की शिकायत पर सभी 04 आरोपियों के खिलाफ धारा- 384,34, 188 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।