गोण्डा से बड़ी खबर
गोण्डा में गाजा की तस्करी करने ओला जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार करने ओला मोबाइल फोन चोरी बाइक चोरी अन्य सभी चोरी का सामान खरीद कर बिक्री करने वाला मेन सरगना पुलिस की पकड़ से दूर
बताते चलें मामला गोण्डा के जामदारा का रहने वाला सालार पुरवा चौराहा पर अपनी क्लीनिक खोले हुए हैं जहा से सारा काम देखता है इनका बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय रहता है इसका नाम डाक्टर घनश्याम यादव इनके गिरोह के सरफराज मेराज को कुछ टाइम पहले रोनाही थाना पर एसटीएफ लखनऊ और रोनाहि थाना की पुलिस ने करीब 50 लाख का गांजा बरामद किया था जो अदेरख की बोरी में भरकर गोण्डा ला रहे थे जिसमें से दो लोग को पुलिस ने मौके पर ही गिरिफतर कर लिया था और मेराज सरफराज मौके से भागने में कामयाब हो गए थे अभी कुछ माह पहले ही इन लोगो ने 2 लोग की जमीन का फर्जी दस्ता बेज बना कर 25 लाख में जमीन बिक्री करके गोण्डा से फरार हो गए हैं लेकिन इन सभी का मेन सरगना डाक्टर घनश्याम अभी भी अपनी क्लीनिक सालारपूर्वा चौराहे पर कर रहा है जो कि सभी का मेन सरगना मास्टर माइंड है और भी बहुत सारा गिरोह चला रहा है अपनी दुकान पर बैठ कर डाक्टर घनश्याम यादव सारे काम कराता है अपने लोगो से और खुद फर्जी डाक्टर की डिग्री से दुकान कर रहा है और नसीली मेडसिन कोडीन सिरप टेबलेट इंजेक्शन की भी बिक्री कर रहा है
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण