पानी के तलाश में प्रतिदिन तालाब के आसपास भटकते जानवर।
जल संसाधन विभाग एवं मैन्टेना के मनमानी एवं लापरवाही से बुचांगड़ा गांव के भुवरा तालाब में पानी नही होने से जंगली जानवरों सहित पशु पंछियों एवं जीव जंतुओं को होती है पानी के लिए परेशानी।https://youtu.be/hdJXqmqv4zU?si=YhOo_i2QmaEgEaLS
भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति सदस्य रमाकांत यादव ने जिला कलेक्टर से नहर में पानी छोड़वाने की मांग।
जवा/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनीकला के बुचांगड़ा गांव से सामने आई है जहा पर वर्षों पुराना एक भुवरा तालाब है जिसमे बरसात के समय पहाड़ एवं जंगल से पानी बहकर तालाब में आता था और पूरा तालाब भर जाता था और गर्मियों में भी पानी भरा रहता था गर्मी का मौसम आते ही जब जंगल मे पानी खत्म होने पर जंगली जानवर,पशु पंछी एवं अन्य छोटे छोटे जीवजंतु उस तालाब पर पानी पीते थे लेकिन जब से मैन्टेना कंपनी द्वारा नहर का निर्माण कार्य कराया गया तब से पहाड़ और जंगल का पानी उस तालाब तक नही पहुच पाता है और भुवरा तालाब आधा भी नही भर पाता है। जिस बजह से गर्मी आते ही तालाब सूख जाता है और पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे पंचायत गढ़ेहरा, चौरीदाड़ी, पथरहाई,अरिसहाई, विजहा, कोनी पंचायत,खैरहाई, चैनुवा, करपहन, कोटवा, ढकरा, अतरैला गांव प्रभावित हैं।
पानी की समस्या को देखते हुए भाजपा कार्य समिति सदस्य रमाकांत यादव, रामयस पांडेय विजय सिंह ने जिला कलेक्टर से निवेदन किये है कि उक्त नहर को 1 दिन के लिए चलवाया जाय
ताकि तालाब में पानी भरा जाय और सभी पशु पक्षी जंगली जानवरों को इस भीषण गर्मी में पानी से राहत मिल सके।
*जनता की बात जनता के साथ न्यूज़ 18 से बोलती हुई दीवार रिपोर्टर अखिलेश तिवारी रीवा एमपी*
दैनिक मीडिया ऑडीटर