Uncategorizedमध्य प्रदेश

लूटपाट का अड्डा बना मैहर का गोयल मार्केट

 

महिलाओं एवं बच्चों के पोशाक का फल फूल रहा अवैध व्यापार

*मैहर*- मैहर का सतना जिले से विभाजन होने को लेकर संपूर्ण शहर व्यापार जगत में मैहर के विकास को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। चाहे मैहर में संचालित होटल हों अथवा बीच शहर में संचालित मार्केट लुटना तो मैहर क्षेत्र की आम जनता को ही है। हम बात कर रहे हैं मैहर के चंडी देवी मंदिर के सामने संचालित गोयल मार्केट का इस मार्केट में महिलाओं एवं बच्चों के पोशाक , जनरल स्टोर के साथ अन्य सामग्रियों की अवैध बिक्री का अवैध धंधा दिनदहाड़े फल फूल रहा है। जिसमें महिलाओं को सामान की फुल गारंटी के साथ किसी प्रकार की शिकायत में समान बदली का वचन देकर दोबारा जेब काटने के लिए तैयार हो जाते हैं। लूट का शिकार हुए लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि गोयल मार्केट में संचालित दुकानों में कुछ मुस्लिम व्यापारियों द्वारा लूटपाट कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जाता है। यदि यह कारनामा इसी तरह व्याप्त रहा तो मैहर का प्रसिद्ध गोयल मार्केट लोगों की नजरों में एक अवैध मार्केट बनकर रह जाएगा। यदि इन जेब कतरों पर लगाम नहीं लगाया गया तो इसका खामियाजा गोयल मार्केट के अन्य प्रतिष्ठित व्यापारियों को भी भोगना पड़ सकता है। साथ ही मैहर जिले के विकास में व्यापार जगत की छवि धूमिल हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!